#Mobile Me Canva App Kaise Use Kare?: In 6 Easy Steps (Complete Guide 2024)

Mobile Me Canva App Kaise Use Kare

#Mobile Me Canva App Kaise Use Kare? (Complete Guide 2024)

Mobile Me Canva App Kaise Use Kare: आज के समय की इस Online दुनिया में अगर किसी सबसे Important चीज की बात करें कि वह क्या है, तो वह है Content और उसकी बढ़िया Designing, या उसकी Graphic Designing! अब मैं ऐसा क्यों कह रहा हूं क्योंकि आप चाहे कोई छोटे-मोटे Business चलाते हैं, या फिर आप Content Creator हैं, या फिर आप Social Media User हैं हर किसी के लिए बढ़िया और High Quality Content होना जैसे Video, Image, Graphic, और Social Media Post से लेकर Website Designing में जिन भी Content का उसे किया जाता है, उन सब का अच्छे से Designing होना और Engaging होना बहुत ज्यादा जरूरी है!

Table of Contents

लेकिन बहुत सारे लोगों को अक्सर ऐसा लगता है कि इस तरह के High Quality Contents और Graphic Designing को बनाने के लिए उनको High Level के Computer और Laptop की जरूरत पड़ेगी और उन्हें इसके लिए बहुत सारा खर्चा करना पड़ेगा, और उसके लिए किसी Graphic Designer या फिर Freelancer को Hyer करना पड़ेगा! लेकिन अगर मैं कहूं कि यह काम आप Canva जैसे Famous और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Graphic Designing और Content Creation Tool का इस्तेमाल करके आप खुद अपने Android Mobile में बहुत ही आसानी से और चुटकी में कर सकते हैं तो कैसा रहेगा!

#Canva Mobile App क्या है?

Canva एक बहुत ही Amazing और Easy To Use एक Graphic Designing Tool है! जो Worldwide बहुत ही ज्यादा Famous और सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला Graphic Designing Software है, इसकी Website भी है और इसका Android Version वाला Mobile App भी है! जिसमें आप इसके Drop And Drag  Future की मदद से बहुत ही आसानी से और High Quality Level की Graphic Designing कर सकते हैं! इसका Free Version भी होता है और इसका पेट भरगढ़ी होता है जिसे Canva Pro कहा जाता है! अगर आपको इसके बारे में और Detail जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस Blog Post  को पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं!

#Mobile Me Canva App Kaise Use Kare? (Complete Guide 2024)

तो आज की इस Blog Post (Mobile Me Canva App Kaise Use Kare) में हम बात करने वाले हैं की कैसे आप अपने Android Mobile में Canva जैसे Famous, Amazing और Easy To Use जैसे Tools का इस्तेमाल करके High Quality Content और Graphic Designing Create कर सकते हैं! और कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल होगा ही होगा कि Mobile Me Canva App Kaise Use Kare? तो चलिए आज के इस Blog Post में इसी के बारे में बात करते हैं!

#1- सबसे पहले Canva Mobile App Download और Install करें!

Canva एक बहुत ही Amazing और Easy To Use एक Graphic Designing Tool है! जो Worldwide बहुत ही ज्यादा Famous और सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला Graphic Designing Software है, इसकी Website भी है और इसका Android Version वाला Mobile App भी है! जिसमें आप इसके Drop And Drag  Future की मदद से बहुत ही आसानी से और High Quality Level की Graphic Designing कर सकते हैं! इसका Free Version भी होता है और इसका पेट भरगढ़ी होता है जिसे Canva Pro कहा जाता है! अगर आपको इसके बारे में और Detail जानकारी चाहिए तो आप हमारी इस Blog Post  को पढ़कर इसके बारे में पूरी जानकारी ले सकते हैं!

#2- अब Canva Home Screen को समझे!

अब जैसे आप Canva के Mobile App को ओपन करेंगे के तो आपके सामने Canva का Home Screen दिखेगा जहां पर आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे जैसे की (Design Types, Your Designs, Explore) etc.

1. Design Types: इसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग Design के Template मिलेंगे जैसे ( Instagram Posts, Stories, Posters, Presentations, etc.) जिनका इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते हैं, क्योंकि इनमें ज्यादा Editing करने की आपको जरूरत नहीं है थोड़ा बहुत Customize करके और अपनी Photo, Graphic Elements, Colors को डालकर इसे उसे कर सकते हैं!

  1. Your Designs: अब यह वह Option है जहां पर आप को वह Design दिखती है जिनको अपने पहले बनाया हुआ है और Save करके रखा हुआ है, इसकी मदद से आप अपनी Designing को बहुत ही आसानी से ढूंढ सकते हैं और उसे दोबारा भी Reuse कर सकते हैं!

3. Explore: अब यह Option सबसे Amazing Option है क्योंकि इसमें आपको अलग-अलग तरह के बहुत सारे Designing Template को Explore करने का मौका मिलता है!

#3- अब Canva में Designing शुरू करें!

अब Canva में एक नई Designing करने के लिए आपको सबसे पहले दिए गए Template Gallery में से किसी एक Template  को Select करना होगा जो भी आपको आपके नीट के हिसाब से अच्छा लगे! जैसे मान लीजिए कि आपको अपने लिए Instagram Post बनाना है तो आप Instagram Post पर Click करें, या फिर Search बार में Instagram Post Search करें!

अब Search करते ही आपके सामने Instagram Post से Related बहुत सारे Graphic Template मिल जाएंगे, जिसे आप Customize करके अपने लिए इस्तेमाल कर सकते हैं! इसमें आप बहुत सारे Customize शन भी कर सकते हैं जैसे आप इसमें अपनी Photo, Color , या फिर Graphic Elements को Add कर सकते हैं!

  • All
  • Canva
  • Reels Bundle
Load More

End of Content.

#4- Canva Editing Tools का इस्तेमाल करें!

अब जब आप अपने लिए कोई Template Select कर लेते हैं तो उसके बाद बात आती है कि आप उसे Customize करें अपने इसके लिए आपको Camera के अंदर बहुत सारे ऐसे Option मिलते हैं जिनकी मदद से आप अपनी Template को अच्छे से Customize कर सकते हैं और उसे और भी Attractive और Engaging बना सकते हैं जैसे:

1. Text: आप इस Option की मदद से अपने Template के अंदर या Designing के अंदर अपने हिसाब से अपने Twist को Add कर सकते हैं, या अपने लिए उसमें कोई Line लिख सकते हैं, इसके साथ-साथ आप इसकी Font Style, Size, Color आदि को भी Customize कर सकते हैं!

  1. Images: अगर आप अपनी Designing में अपनी Photo या फिर अपने Content के किसी Image को Add करना चाहते हैं तो इस Option की मदद से आप आसानी से कर सकते हैं, या फिर आप Canva की ही Image Library से Stock Images का इस्तेमाल कर सकते हैं!
  1. Elements: यह Option Canva का सबसे Amazing Option है इसकी मदद से आपकी Designing और भी ज्यादा Engaging हो जाती है जो की है Graphic Elements इसमें आपको बहुत सारे Shapes, Icons, Stickers, etc. Add करने के लिए मिल जाते हैं!

4. Background: किसी भी Designing में जो सबसे Important चीज होती है वह थी उसकी Background आप Canva में इस Option की मदद से अपनी Designing की Background को Set कर सकते हैं आप इसमें Plain Color, Pattern Choose या फिर Image कभी Use कर सकते हैं!

#5- Canva के Advance Features (Filters, Effects, and Animations) की Help लें!

अब अगर आपको अपने Design में जान डालनी है तो Canva Mobile App के Advance Feature जैसे (Filters, Effects, and Animations) आदि की Help से आप अपनी Designing को और भी ज्यादा Attractive और Imagine बना सकते हैं आप Canva की मदद से किसी भी Image पर Filter और Effect Apply कर सकते हैं जैसे Sepia, Black and White, Retro आदि Apply कर सकते हैं! आप अपने Designing के अंदर किसी भी Apply को Animation भी दे सकते हैं और इसके साथ ही आप अच्छे-अच्छे Effect भी Add कर सकते हैं!

#6- अब Design Save और Share Karein?

अब जब आपने एक बार अपना Designing Complete कर लिया है तो उसे से या Downlaod कर ले! आप इस काम को Canva में दिए गए से या Download Button पर Click करके भी कर सकते हैं और यह आपके Phone में ही से होगा, या फिर आप चाहे तो आप इसमें दिए गए Social Media Platform जैसे Instagram, Facebook, Twitter, etc. के दिए गए Sharing Feature पर Click करके आप Direct अपने Social Media पर Post कर सकते हैं!

#Conclusion:

Canva का Mobile App Graphic Designing के लिए एक बहुत ही Amazing Tool है जो कि हर Beginner और Professional दोनों के लिए ही बहुत Useful है सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसे अपने Mobile से ही कभी भी और किसी जगह पर भी Excess कर सकते हैं, और High Quality और Professional Level Skim Designing कर सकते हैं!

आज की इस Blog Post में हमने आपको बताया कि Mobile Me Canva App Kaise Use Kare? और इसके साथ ही हमने आपके साथ कुछ Step भी Share किया जिसकी मदद से आप Canva Mobile ऐप को अपने Mobile पर Access कर पाएंगे और उसे अच्छे से उसे कर पाएंगे!

अगर आपको हमारी यह Post पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share कीजिए और हमें अपनी राय Comment में जरूर बताइए और अगर आपको Canvas से Related और भी Post पढ़नी अच्छी लगती है तो नीचे दी गई Post पर Click करके आप उसे पढ़ सकते हैं धन्यवाद!

  • All Posts
  • Canva Tips
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top