क्या आपको भी लगता है कि आज के समय में Graphic Designer बनना या Graphic Designing Tools को सिखाना बहुत ही मुश्किल है, तो आज की इस Block Post (Canva Tips And Tricks For Beginners 2024) में हम आपके इसी डर को दूर करने वाले हैं! आज की इस Block Post में हम Graphic Designing के एक ऐसे Amazing और Interesting Tool के बारे में आपको बताने वाले हैं जिसका नाम है “Canva“
Table of Contents
Toggleहो सकता आप में से बहुत सारे लोग Canva को Use करते हो, और यह भी हो सकता है कि आप में से बहुत सारे लोग Canva को सिर्फ जानते हो लेकिन आज कि इस Block Post में हम आपको Canva जैसे “Most Popular Graphic Designing” के बारे में 7 ऐसे Amazing Tips And Tricks Share करने वाले हैं जिन्हें Use करके आप बहुत ही Professional Level की Graphic Designing कर पाएंगे!
चाहे आप एक Students है, Housewife हैं, या Working professional है आज की हमारी इस Block Post को पढ़ने के बाद Canva पर Graphic Designing करना आपके लिए एक बाएं हाथ का खेल बन जाएगा ! आज कि इस Block Post ( Canva Tips And Tricks For Beginners) में हम आपको यह नहीं बताने वाले की Canva क्या है, या फिर इसका इस्तेमाल कैसे करें !
#Canva Tips And Tricks For Beginners: Top 7 Amazing Tips & Tricks
Canva Tips And Tricks For Beginners: इन सब चीजों के बारे में हमने अपनी दूसरी Post (Canva Kya Hai? Canva Ka Use Kaise Kare? 2024: Complete Review & Guide) में Already बात की हुई है इसके बारे में, हम यहां पर आपको Canva से Related कुछ बहुत ही Important Feature Tips And Tricks के बारे में बात करने वाले हैं, तो हमारे Block Post को पूरा पढ़िए अगर आपको भी Graphic Designing से प्यार है तो यह Post आपके लिए बहुत Helpful साबित हो सकती है, क्योंकि यह Canva उधर के लिए Quick Guide हो सकती है! तो चलिए शुरू करते हैं!
#1. Templates Ka Use करें!
Canva Tips And Tricks For Beginners: दोस्तों Graphic Designing में जो सबसे मुश्किल काम होता है वह है कि हर बार नई Design के बारे में सोचना और उसे Create करना कभी-कभी यह सबके लिए करना बहुत मुश्किल हो जाता है, और खासकर जो लोग Beginners हैं या जिनको Graphic Designing के बारे में बहुत कुछ ज्यादा नहीं मालूम है उनके लिए तो और भी मुश्किल खड़ी हो जाती है हर बार नए Design Create करना, ऐसे में Canva आपकी इस Problems को दूर कर देता है,
क्योंकि Canva में आपको 250000 + बने बनाए Templates Design मिलते हैं, जो की हर तरह की Category (Poster, Social Media Post, Presentation, या फिर Invitation Card) जो कि हर तरह के Business, Brand And Professional के लिए होते हैं!
आपको इनमें कुछ बहुत खास Designing करने की जरूरत नहीं होती है यह Already पहले से Pre- Design होते हैं बस आपको अपने हिसाब से इन्हें Customize करना होता है और आपकी Professional Design बनाकर तैयार हो जाती है, इन Templates में आप अपनी तरफ से और भी Graphic Elements और Image को Add करके अपने Design को और भी Professional और Amazing बना सकते हैं,
Canva में Templates का Use करने के लिए आपको कुछ Steps को Follow करना होगा जैसे की:
How To Use?
- सबसे पहले आपको Canva के Dashboard पर जाना होगा
- फिर आपको Template Section में जाकर आपको अपनी Category Choose करनी होगी जैसे की (Social Media Post Presentation) etc. में से जो भी आपको चाहिए!,
- या फिर आप Search Bar में अपनी Category Search भी कर सकते है
- अब आपने जो भी Category Select की होगी उससे Related आपको हजारों Templates नीचे दिखाई देंगे बस उसमें से किसी एक Template को Select करके अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं और आपकी Design Ready !
Recent Posts
#2. Drag & Drop Features से Designing करें!
दोस्तों Canva में बाकी Graphic Designing Software के जैसे किसी तरह की Coding, या फिर बहुत ज्यादा Customizing या Setting. की जरूरत नहीं पड़ती है! बल्कि Canva में आप Canva के Top Editing Feature की मदद से आप अपने Graphic Designing के Work को बहुत ही आसानी और Simple तरीके से कर सकते हैं! Canva Tips And Tricks For Beginners
आपको कुछ भी Design करना हो बस आप Simple, Elements, Photos, Videos आदि को Tag करके अपनी Page पर लाकर रख सकते हैं और उसे अपने हिसाब से Set करके एक बहुत ही बेहतरीन Graphic Designing कर सकते हैं! और इसमें किसी भी Elements, Photos, Videos को Customized करना और उसकी Size को Adjust करना बहुत ही आसान है!
How To Use?
आपको Canva के Designing Page पर एक Side बार मिलता है जहां पर आपको Graphic Designing से Related बहुत सारे Elements, Photos, Videos, Box etc मिल जाएंगे बस उन्हें आपको Tag करके अपने Page पर लाना है और उसे अपने हिसाब से, अपने Designing के हिसाब से Adjust कर लेना है!
#3. Color Palette का इस्तेमाल करें!
दोस्तों Graphic Designing में जो सबसे Important चीज होती है वह है उसे Designing का Color Collection, जितना अच्छा आपके Designing का Color Collection होगा आपकी Designing उतनी ही शानदार और मजेदार बनेगी, सही Color का चुनाव करना आपके Designing को बहुत ही Attractive और आई कैचिंग बना सकता है,
लेकिन Canva में आपको बाकी Graphic Designing की तरह बहुत ज्यादा Color Collection करने की जरूरत नहीं पड़ती है, क्योंकि इसमें आपको इतने Amazing Amazing Color Palette मिलते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Designing में चार चांद लगा सकते हैं!
How To Use:
दोस्तों Canva में Color Paltte का Use करने के लिए आपको जिस भी Elements या Design में Color भरना है उसे Select करना है फिर Page के ऊपर जो Top Menu होता है उसमें से Color Option पर Click करके अपने Designing के हिसाब से किसी Color को Choose करके आप अपनी Design पर Apply कर सकते हैं
- All
- Canva
- Reels Bundle
#4. Element And Photos का इस्तेमाल करें!
Graphic Designing में सबसे बड़ी जो Problems आती है वह आती है, आपके Designing के According सही Elements Photos और Graphics का होना क्योंकि अक्सर हम जब दूसरे Software पर Designing कर रहे होते हैं तो इन्हें हमें या तो Google पर Search करके वहां से Download करना होता है या किसी Website से पैसे देकर खरीदना होता है!
लेकिन मैं आपको बता दूं कि Canva में ऐसा नहीं है Canva में आपको ऐसा Amazing Elements Option मिलता है जहां पर आपको लाखों अलग-अलग तरह के जैसे एस (Shapes, Arrows, Frame, Sitker, Grid, Gradient, Chart etc.) मिल जाते हैं!
जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Design को और भी ज्यादा बेहतरीन बना सकते हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि यह Customize बल होते हैं यानी इनको आप अपने हिसाब से छोटा बड़ा या इसमें Color भर सकते हैं इसको Customize कर सकते हैं! आपको इसमें Full HD Image और Video भी मिलती है जो की बिल्कुल Free of Cost होती है और Copyright होती है इनका इस्तेमाल करके आप अपनी Designing और Video Editing को और भी Attractive बना सकते हैं!
How To Use?
इन Elements Stock Images ओर Video का उसे करने के लिए आपको Side बार में Elements Option पर Click करना होगा और वहां पर आपको कई सारी Category मिलेगी जिनमें से आप किसी एक Category को Choose करके या अपने Need के हिसाब से Elements या Graphics या फिर Stock Image और Video को Use कर सकते हैं आप चाहे तो अपने Elements अपने Need के According Search भी कर सकते हैं इसके Search बार में!
#5. Background Remover का इस्तेमाल करें!
Graphic Designing में अक्सर हमें किसी Image या किसी Graphic Elements के Background को कहीं ना कहीं Remove करने की जरूरत पड़ी जाती है और ऐसे में अक्सर दूसरे Software के अंदर इस Option का Use करना थोड़ा सा मुश्किल हो होता है, लेकिन Canva में या काम आप बहुत ही आसानी और Simple तरीके से कर सकते हैं,
Canva हर एक Image और Elements के Background को बहुत ही स्मूथली और अच्छे तरीके से Remove करता है, लेकिन यहां पर मैं आपको एक बात और बताना चाहूंगा कि यह Background Remove Option आपको Canva के Free Version में नहीं Available यह Option आपको Canvas Pro में ही सिर्फ मिलेगा इसके लिए आपको Canva Pro का Account Purchase करना पड़ेगा!
How To Use?
- सबसे पहले अपनी Image, या Graphic Elements Upload करें!
- अब उसे Image या Graphic Elements पर Click करें!
- अब Edit Image Option पर जाएं !
- अब Background Remove Option पर Click करें!
#6. Stylish Fonts का इस्तेमाल करें!
Graphic Designing में Text या फिर Stylish Font की अपनी ही एक अलग Important है, क्योंकि बिना Text या फिर Stylist Font के Graphic Designing अधूरी ऐसे में जब आपको अपनी Image पर या Designing पर कुछ लिखना हो या अपनी बात को लोगों तक पहुंचानी हो तो उसे Attractive तरीके से लिखना और उसके लिए अच्छे और Stylish Font का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है,
How To Use?
- सबसे पहले अपने Design को Select करें!
- उसके बाद Side बार पर Text Box पर Click करें!
- जैसे Text Box पर Click करेंगे आपको अलग-अलग Stylish Font दिखेंगे, जिनमें से कोई एक जो भी आपको पसंद हो आप Use Select कर ले!
- अब आप अपने Text को Type करें!
#7. Custom Size का इस्तेमाल करें!
Graphic Designing में एक Designer को कइ प्रकार के Size की Graphic Designing Elements And Image को Create करना होता है तो ऐसे में आपको जरुरत पड़ जाती है Custom Size की, जहां पर कि आप अपनी मर्जी की Size को Select करके अपनी Design को Create कर पाए, लेकिन यह काम आप Canva में बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं, क्योंकि Canva में आपको Customer Size का एक बहुत ही बेहतरीन Option मिलता है जिसकी मदद से आप हर तरह के Dimension और Size के Graphic को Design कर सकते हैं!
How To Use?
- सबसे पहले Dashboard पर जाएं!
- उसके बाद Create A Design पर Click करें!
- फिर अपना Custom Size चुने!
- फिर अपनी Need के According Height & Width को Apply करें!
#Conclusion:
तो दोस्तों आज की Block Post में हमने Canva के कुछ बहुत ही Amazing Tips और Tricks को आपके साथ Share किया है जो कि आपको Beginner Level पर एक Pro Level का Designer बना सकते हैं! Canva एक ऐसा Tools है जो Designing को बहुत ही आसान और Amazing बनता है हमने इस Block Post में जो साथ Tips आपके साथ Share की है आप उन्हें जरूर Apply कीजिए इसका उपयोग करके आप केवल ना अपना समय बचा सकते हैं बल्कि अपने Design को और भी Professional और Attractive बना सकते हैं!
दोस्तों एक बात का आपको क्या ध्यान रखना है Graphic Designing में की Graphic Designing में आपकी Creativity या आपका Creative होना बहुत ही ज्यादा Important है! आप के साथ हमने जो भी Tips Share की है आप उनका Use करके अपनी Creativity को और भी बढ़िया बना सकते हैं और Canva पर Designing करना इतना आसान है चाहे आप Beginner हो या फिर आपको थोड़ा बहुत भी Designing आती है तो भी आप Canva पर बहुत ही अच्छी इस Graphic Designing कर सकते हैं आपको ये Tips कैसे लगे? Comment Section में जरूर बताएं। और अगर आपके पास कुछ और Canva Tricks हैं तो उन्हें भी हमारे साथ Share करें।
- All Posts
- Canva Tips
#Canva Ke Latest Features And Updates 2024: Top 7 And Amazing New Features (In Hindi) अगर आप को Design करना…
#Canva Me Background Kaise Remove Kare? 2024: In 5 Easy Steps (In Hindi) क्या आपने कभी सोचा है कि एक…
#Canva Me Resume Kaise Banaye? 2024: In 5 Easy Step Full Guide (In Hindi) Canva Me Resume Kaise Banaye: आजकल के…
#Canva Me Custom Font Kaise Add Karen?: (How To Add Custom Font In Canva?) In 5 Easy Steps (In Hindi)…
#Canva Me Presentation Kaise Banaye 2024?: 7 Easy Steps (In Hindi) Canva Me Presentation Kaise Banaye: आज के समय में…
#Canva Print On Demand Services Se Paisa Kaise Kamaye? 2024: Top 5 Amazing तरीके! आजकल की इस तेजी से बढ़ती…
#Mobile Me Canva App Kaise Use Kare? (Complete Guide 2024) Mobile Me Canva App Kaise Use Kare: आज के समय…
आज के समय में चाहे आप Students हो, Housewife, या फिर कोई Working Professional ही क्यों ना हो हर कोई…
आज के समय में चाहे Online Marketing की बात की जाए, या फिर Social Media जैसे अलग-अलग Digital Platform पर…