आज के समय में चाहे आप Students हो, Housewife, या फिर कोई Working Professional ही क्यों ना हो हर कोई पैसा कमाना चाहता है, और पैसा हमारे Life का सबसे Importent चीज भी है! और अगर हम आज के तेजी से बढ़ते Digital दौर में Online पैसे कमाने की बात करें तो हर इंसान आज 2024 में Online पैसे कमाने की दौड़ में दौड़ रहा है और Online पैसे कमाने के नए-नए तरीके ढूंढ रहा है! वैसे तो Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं, लेकिन आज की इस Blog Post में ऐसे ही एक नए और Unique तरीके के बारे में बात करने वाले हैं जो की है, (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye).
Table of Contents
Toggleअगर आप Graphic Designing के शौकीन हैं, और आपके पास Graphic Designing की अच्छी खासी स्केल है तो आप Canva जैसे आज के समय के मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा उसे किया जाने वाला Graphic Designing टूल की मदद से Templates बनाकर और उसे बेचकर अच्छे खासे घर बैठे इंटरनेट मोबाइल फोन या फिर लैपटॉप की मदद से लाखों रुपए कमा सकते हैं! अब कहीं ना कहीं आपके मन में भी यह सवाल होगा कि आखिर यह कैसे पॉसिबल हो सकता है, तो बस इस सवाल का जवाब जानने के लिए आप हमारी इस Post को पूरा लास्ट तक जरुर पढ़िए है!
#Canva क्या है!
Canva World का Most Popular और सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Graphic Designing Tool है, जिसमें कि आप बहुत ही आसानी से Heigh Quality और Professional लेवल की Graphic Designing कर सकते हैं चाहे आप Biggenner हो, या फिर Advance Level के Graphic Designere, क्योंकि इसके Drop & Drag Feature की मदद से इस पर मुश्किल से मुश्किल Graphic Designing करना बहुत ही आसान हो जाता है,
अगर आपको इसको Use करना है तो आप इसकी वेबसाइट (Canva.com) पर जा कर Login करके इसे इस्तेमाल कर सकते हैं, या फिर Play Store से आप इसका Android Application भी इस्तेमाल कर सकते हैं! अगर आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी चाहिए तो हमने इस Post (Canva Ka Use Kaise Kare? 2024: Complete Review & Guide) में इसके बारे में Details में सारी जानकारी दी हुई है आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं और अधिक जानकारी के लिए!
Recent Posts
#Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye 2024: 7 Steps Guide
अगर आप Canva के User हैं, या फिर नहीं भी है तो भी हमारी आज की इस Post की मदद से आप आप Canva का इस्तेमाल करके (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye) के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे! Canva पर आप ना ही सिर्फ Graphic Designing ही कर सकते हैं बल्कि इसमें बनाए गए Designing या Templates को आप Sell करके भी पैसे कमा सकते हैं! आप Canva पर Heigh Quality और Professional Level के Templates बना सकते हैं और उसे Online बेच सकते हैं! तो चलिए अब बात करते हैं उन 7 Steps की जिससे आप Canva Templates बेचकर इस समय 2024 में कैसे अच्छे पैसे कमा सकते हैं!
#Step 1: Canva के बारे में जानकारी हासिल करें!
किसी भी Field, Tools, या फिर Skill में कामयाबी हासिल करना या फिर पैसे कमाने के लिए जो सबसे Important और सबसे पहला Step होता है वह होता है कि आपको उसके बारे में अच्छी जानकारी हो और आप उस Field या Tools के के Master हो, तो (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye) का सबसे पहला Step की आपको Canva के बारे में अच्छे से जानकारी हासिल कर लेनी है!
Canva के हर Feature के बारे में, Canva के हर Options के बारे में उसमें कैसे Design करते हैं, आपको अच्छे से जानकारी ले लेनी होगी, साथ ही आपको इसके Free और Paid Tools जैसे कि Canva Pro के बारे में भी जानकारी हासिल करनी होगी! सबसे Best तो यही होगा कि आप शुरुआत में इस पर अच्छे से Timming दीजिए इसमें पहले सीखिए!
अगर आपको Canva पर Graphic Designing सीखनी है या Canva जैसे और भी Graphic Designing Tools है उन पर आपको Graphic Designing सीखनी है तो इसमें हम आपकी मदद कर सकते हैं हम लाए हैं आपके लिए Graphic Designing Course जहां पर आपको Graphic Designing से Related सारी चीज सिखाई जाएगी अगर आपको इसके बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Link पर Click करके आप इसके बारे में जानकारी ले सकते हैं!
#Step 2: Market Research करें!
आज के समय में किसी भी Buisness या काम को Start करने से पहले थोड़ा सा Market Reserch कर लेना बहुत अच्छी बात होती है और यह बहुत जरूरी भी होता है तो अगर आप भी (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye) कामयाब होना चाहते हैं और अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको इसके बारे में थोड़ा सा Market Reserch भी करना होगा की Market में किस Type के Canva Templates की ज्यादा से ज्यादा Demand है!
और इस चीज को जानने के लिए आप Etsy, Creative Market, और Fiverr आदि का भी इस्तेमाल कर सकते हैं! आप यह देखें कि कौन सा Templates ज्यादा बिकता है या फिर लोग कौन सी Design ज्यादा करवा रहे हैं! इससे आपको एक Idea लग जाएगा की आपको किस तरह की Templates बनानी चाहिए जैसे Minimalist Business Card, Modern Social Media Post, Elegant Wedding Invitation, Creative Instagram Story, Professional Resume Template. आदि!
- All
- Canva
- Reels Bundle
#Step 3: अपना Niche (विषय) Choose करें!
अब थोड़ी Market Research कर लेने के बाद सबसे Important जो दूसरा काम है वह है की अपना Niche (विषय) Design करना, कि आप किस Niche पर काम करेंगे निष्क मतलब होता है कोई Spacific Topic या Area जिस पर आप Focus करके Templates उसके According बनाएंगे! आप चाहे तो wedding invitations, business cards, social media graphics, planners, resumes आदि जैसे चीज Design कर सकते हैं, और अपना Niche Design करते वक्त यह जरूर देखें कि आपको किस काम में मजा आता है,
या आपका किस में Interest है ताकि आप जब Design करें तो आपको उसमें मजा आना चाहिए और उस काम को आप मेहनत और लगन के साथ कर पाए तभी आप कामयाब हो पाएंगे साथ ही आपको यह भी देखना है कि उसकी Market में Demand है भी या नहीं क्योंकि एक Specific Niche पर Focus करने से आपकी Sucess के Rate और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं!
#Step 4: Canva Templates Design करें!
अब बात करते हैं सबसे Important Topic की जो की है High-Quality Templates बनाने की, अब जब आपने अपना Templates Design कर ही लिया है तो उसके बाद जो सबसे Important काम करना है और वह यह है कि अब आपको Heigh Quality Level के Templates Design करने हैं! वैसे तो Canva पर आपको बहुत सारे Free Design Templates और Elements मिल जाएंगे जिनका Use आप अपनी Desgning में भी कर सकते हैं!
या फिर चाहे तो आप अपना खुद का एक Scratch से भी Templates Design कर सकते हैं लेकिन एक बात का आपको जरूर ध्यान रखना है कि आपका Templates बाकी Template से Uniqe और Attractive होने चाहिए और साथ ही Colour, Photo, Layout, एस Image, Graphic Element आदि का भी खास ध्यान रखें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग उसे पसंद करें और लोग उन्हें खरीदने में Interest हो!
#Step 5: अपनी Templates Ko Promote करें!
तो चलिए अब आज की इस Post (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye) मैं हम बात करते हैं अपने अगले Steps की जो की बहुत Important भी है और वह यह है कि अपने Templates की Listing करें और उसे Promote करें! अगर आप अपनी Desining को बेचना चाहते हैं तो उन्हें Online Website पर Listing करना होगा!
जैसे Etsy, Creative Market, Fiverr आदि जैसे Platform पर आप अपने Desiging को List कर सकते हैं, Listing करते समय आपको अच्छे से Discription लिखना होगा और, Display Image को Heigh Quality में Uplode करना बहुत जरूरी है! इसके साथ ही साथ आप अपनी Designing को Social Accounts जैसे Instagram, Pinterest aur Facebook पर भी Promote कर सकते हैं और यह आप के लिए बहुत Yousefull साबित हो सकता है!
#Step 6: Customer Feedback पर ज्यादा ध्यान दें!
वैसे तो यह छोटा सा काम लगता है लेकिन Feedback लेना और उस पर काम करना Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye के लिए बहुत ही ज्यादा Important है क्योंकि आपके Feedback से ही पता चलेगा की Customer को आपकी Designes कितनी पसंद आ रही है, और उसमें क्या-क्या Improvement करनी जरूरी है! साथ ही Positive Feedback आपको और Motivate करेगा काम करने के लिए!
और Negative Feedback आपके काम में और भी ज्यादा Improvement लाएगा अगर आप Positive Mindset के इंसान है तो, क्योंकि बहुत सारे लोगो को Negative Feedback मिलने से वह उस काम को छोड़ देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए! Feedback और Review के लिए आप अपने Customer को Email, Social Media या बहुत सारे Review Platforms का भी Use कर सकते हैं Feedback के हिसाब से काम करना आपके लिए बहुत ही Usefull और Profitable हो सकता है Buisness के लिए!
#Step 7: Regular Updates रहें और New Templates बनाते रहें!
और Negative Feedback आपके काम में और भी ज्यादा Improvement लाएगा अगर आप Positive Mindset के इंसान है तो, क्योंकि बहुत सारे लोगो को Negative Feedback मिलने से वह उस काम को छोड़ देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए! Feedback और Review के लिए आप अपने Customer को Email, Social Media या बहुत सारे Review Platforms का भी Use कर सकते हैं Feedback के हिसाब से काम करना आपके लिए बहुत ही Usefull और Profitable हो सकता है Buisness के लिए!
अपने पुराने बने का Templates को भी आप धीरे-धीरे Update करते रहिए उसमें नयापन लाते रहिए ताकि आपके Customer आपसे Ingage रहे और उसके Demand बढ़ती जाए हर हफ्ते और महीने कुछ नए Templates Release करें ताकि आपका Buisness Active रहे, और ज्यादा से ज्यादा लोग आपको Reach करें!
Conclusion:
वैसे तो 2024 में Online पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं लेकिन, अभी के समय में Canva पर Graphic Designing करके Templates बनाकर बेचकर पैसे कमाना एक बहुत ही Profitable और Cretive Buisness Idea बन चुका है! आज की इस Blog Post (Canva Templates Bech Kar Paise Kaise Kamaye) में हमने साथ ऐसे Steps की बात की है जिसे आप Follow करके Canva पर Templates बनाकर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं! लेकिन अगर आप Canva Free वाला Use करेंगे तो कुछ खास नहीं कर पाएंगे लेकिन अगर आप Canva Pro ले लेते हैं तो आपकी Life बन सकती है Graphic Designing में!
मै ऐसा क्यों बोल रहा हूं क्योंकि Canva Pro में आपको Profestional और Heigh Quality के Templates, साथ ही आपको हजारों Graphic Elements, Heigh Quality की HD Image और भी बहुत सारे Features And Tools मिलते हैं जिनसे आपकी Graphic Designing का Buisness और भी Profitable और तेजी से Grow कर सकता है! अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो नीचे दिए Link पर Click करके इसके बारे में और जानकारी ले सकते हैं कि Canva Pro Canva Free से क्यों Best है!
अगर आपको हमारी यह Post अच्छी लगी इस Post में बताया गया 7 Steps अगर आपको अच्छे से समझ में आए तो Please इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share कीजिए और अगर आपको Canva के बारे में और भी अधिक जानकारी चाहिए तो इसी Website पर Article में जाकर या इस नीचे दी गई Articles Link पर Click करके आप पढ़ सकते हैं बाकी आगे और भी हम इसी तरह की Post Canva से Related लाते रहेंगे तो Please Connect रहिए धन्यवाद!
- All
- Canva
- Reels Bundle