#Canva Me Resume Kaise Banaye? 2024: In 5 Easy Steps Full Guide (In Hindi)

#Canva Me Resume Kaise Banaye? 2024: In 5 Easy Step Full Guide (In Hindi)

Canva Me Resume Kaise Banaye

Canva Me Resume Kaise Banaye: आजकल के इस तेजी से बढ़ते Digital Era और Competition के दौर मे एक Profesional, Impactful और Attractive Resume का होना हर एक इंसान के लिए  बहुत जरूरी है, जो अपनी Life में High Paying Salary वाली Job और Career में अच्छी Growth चाहता है तो उसके लिए एक Professional Resume का होंना बहुत जरूरी है! और आज के समय में Resume आपकी एक सबसे बड़ी पहचान होती है जब आप किसी Job के लिए जाते हैं चाहे आप Fresher हो या फिर Experience इंसान

एक अच्छा Resume आपके Career की Foundation को मजबूत करने में आपकी बहुत मदद करता है! आपका Resume का Attractive और Impactful होना बहुत ज्यादा जरूरी है, बहुत सारे लोगों को Resume Designing के बारे में खास जानकारी नहीं होती, जिसकी वजह से वह अपने Resume को Attractive और Impactful नहीं बना पाए जिससे वह Struggle करते रहते हैं!

#Canva Me Resume Kaise Banaye? 2024: In 5 Easy Step Full Guide (In Hindi)

आज की इस Blog Post में  “Canva Me Resume Kaise Banaye” में हम इसी Problems का Solution देने वाले हैं और इस Problems को Solve करने का जो सबसे अच्छा और आसान Solution है Canva World का एक ऐसा Popular Designing Tool है जिसमें आप किसी भी प्रकार का Resume बहुत ही आसानी से Designing कर सकते हैं, वह भी बिना किसी बहुत Professional Graphic designer की मदद के, तो आज की इस Blog में हम उन पांच Easy Steps के बारे में बात करने वाले हैं जिनकी मदद से आप एक High Quality ,Attractive और एक Impactful Resume बना पाएंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं!

#Step 1: Canva पर Account बनाए!

तो आइए अब इस Blog Post “Canva Me Resume Kaise Banaye” में हम बात करते हैं अपने सबसे पहले Step की जो की है Canva पर Account बनाए! और अगर आपका Canva पर पहले से अकाउंट है तो Simply आप अपने Gmail ID से Login कर सकते हैं, और अगर नहीं है तो आपको अपना एक सबसे पहले Account Create करना पड़ेगा Canva पर, तो चलिए उसकी पूरे Process जान लेते हैं!

  1. सबसे पहले आपको Canva की वेबसाइट www.canva.com पर जाना है!
  2. उसके बाद आप अपने Google Facebook या फिर Email ID का Use करके Signup करना है!
  3. अब जब आप एक बार Canva Account Login कर लेते हैं तो आपको Canva का DashBoard दिखाई देगा जहां से आप अपने Designing और Resume को बनाने का काम शुरू कर सकते हैं!
  • All
  • Canva
  • Reels Bundle
Load More

End of Content.

#Step 2: सही Resume Template Select करें!​

अगर आप सच में एक Professional और Attractive Resume बनाना चाहते हैं तो Canva का सबसे बड़ा Benefit और Advantage है कि इसमें आपको बहुत सारे Pre-Designed Resume Templates मिल जाएंगे, और सबसे अच्छी बात यह है कि यह Resume अलग-अलग Industry और Job Role के हिसाब से बने होते हैं! जिनका इस्तेमाल आप अपने Job Role के Resume के लिए कर सकते हैं!

Canva Me Resume Kaise Banaye

1. सबसे पहले Canva के Home Page पर जाकर आपको उसके Search बार में “Resume” Type करना होगा जिसमें आपको बहुत सारे Resume के Templates और Option मिलेंगे!

2. अब इसके बाद आप अपनी Field या Profession के हिसाब से कोई भी Template Select करें अगर आप Fresher हैं तो आपके लिए Simple और Clean Templates Select करना अच्छा होगा! नहीं तो अगर आप Experience के साथ Apply कर रहे हैं तो आपको अपने Resume के लिए थोड़ा Bold और Creative Template Choose करना चाहिए!

#Step 3: अपने Resume Template को Customize करें!

अब जब आप अपने लिए Resume का एक Template Choose कर लेते हैं, तो अब बारी है कि उसे आप अपने हिसाब से Customize करें यानी कि अब आप उसमें अपनी Information को fill करें लेकिन एक बात का आपको खास ध्यान रखना है कि आपकी जो भी Information है वह Clear हो, और Effectively Present हो तो आइए इसे Detail में समझते हैं!

  1. सबसे पहले Resume का जो सबसे Top Section होता है वह आपके Name और Contact Information के लिए होता है, इस Section में आप अपना Name Phone No, Email ID, और Linkedin Profile जैसी चीज Add कर सकते हैं!
  2. अगला जो आपका Objective Section है उसमें आपको अपने Objective को दो से तीन लाइन में लिखना बेहतर होता है जिसमें आप अपनी Skill और Experience कि Summary को कम लाइन में अच्छे से Explain करें! जिससे Recruiter का आप में Interest बढ़े!
  1. अगर आपके पास किसी प्रकार का कोई Work Experience है तो उसे Clearly अपने Resume में Mention जरूर करें हर Job Role के लिए, Company ka Name Role और Duration सही लिखे साथ ही दो-तीन Bullet Points में आप ने वहां पर क्या-क्या Work किया क्या-क्या Responsibility Handle की वह भी Mention करें!

4.उसके बाद अपनी Educational Qualification को अच्छे से List करें, यहां पर भी आप अपने Institute का नाम Degree और Passing Year जरूर Mention करें

  1. आपके पास जो भी Reliwait Skill है उनके बारे में भी जरूर लिखें अपनी Skill को Section Wise Divide करें जैसे Technical Skills, Soft Skills, etc.
  2. अब उसके बाद आपको लगता है कि आपके पास और भी कुछ Achievement है या Certification है तो उन्हें भी Resume में Add करें इससे आपका Resume की Value और भी ज्यादा बढ़ जाती है,और इसके लिए भी आप इनको अलग-अलग Section में लिखे!

#Step 4: Designing Elements को Customize करें!

Canva में सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें Add किए गए Elements को भी अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं! आईए जानते हैं कैसे?

1. सबसे पहले तो आप अपने Resume के colors को Customize कर सकते हैं, कोशिश करें कि आपका Resume के colors आपकी Job Profession और Industri के According हो, Example के तौर पर Corporate Jobs के लिए Natural colors जैसे black, grey, और white अच्छे लगते हैं!

2. Canva में आपको बहुत सारे अलग-अलग तरह के points के भी Option मिलेंगे जिनका इस्तेमाल आप अपने Resume को और भी Professional और Attractive बनाने के लिए कर सकते हैं, कोशिश करें कि आप एक ही Family का Font Use करें जिससे आपका Resume का Look Professional लगे!

3. अगर आपको लगता है तो आप अपने Resume में कुछ Icon और Graphic Elements का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, अच्छी बात यह है कि Canva में आपको बहुत सारे अच्छे अच्छे Icons और Graphic Elements मिल जाएंगे जिनका इस्तेमाल करके अपने Resume को और भी Attractive बना सकते हैं!

4. आप अपने Resume में हर क्षेत्र को Properly align करें Canva में Grid लाइन और Alignment Tool Already होते हैं जो आपको बताते हैं कि आपके Text या Element सही तरीके से Fit है या और वह अच्छे से Online है या नहीं !

#Step 5: एक Final Touche दें और Review लें!

आप अपने Resume को Customize कर लेते हैं तो Last में जरूरी है कि आप अपने Final touch दे और Review ले!

1. सबसे पहले आप अपने Resume में जो भी Text लिखा है उसका Grammar Mistake और Spelling Check जरूर कर लें ताकि Interview के सामने आपका खराब Impact ना पड़े!

  1. अपने Resume में एक बार उसकी Formatting को जरुर Check करें कि सारे Text अच्छे से Formatter है या नहीं हर क्षेत्र के Heading की Size colour और Spacing सही है या नहीं?

3. जब एक बार आप अपने Resume से Satisfied हो जाए तो अब बारी है उसे Download करने की Canva में आप अपने Resume को PDF, JPG, PNG format में भी Download कर सकते हैं लेकिन एक Professional Resume के लिए आपको PDF Format का ही इस्तेमाल करना चाहिए!

#Conclusion:

एक Professional और Attractive Resume बनाना आज के समय में कोई Mushkil काम नहीं है, लेकिन हां अगर आपको Canva जैसे Tools का सही से इस्तेमाल करने आता हो तो, Canva के Drop Drug Future की मदद से आप इसमें एक बहुत ही Attractive Impactful और Professional Resume बहुत ही आसानी से बना सकते है

आज की इस Blog Post Canva Me Resume Kaise Banaye में हमने Canva में Resume बनाने के पांच Steps के बारे में बात की है! जिनको फॉलो करके आप बहुत ही आसानी से Canva में अपना Resume बना सकते हैं जो आपको आज के समय के Job Market में एक Strong Candidate के रूप में Present करने में मदद करेगा!

आज की हमारी यह Blog आपको कैसी लगी, हमें Comment कर के एक बार जरूर बताइए, और इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर Share करिए ताकि वह भी Canva पर अपने लिए एक Professional और Attractive Resume बना सके, और उन्हें भी मालूम चल सके कि Canva पर Resume बनाना कितना आसान है! अगर आपको Canva के बारे में इसी तरह की जानकारी पढ़ना पसंद है तो हमारे Article के क्षेत्र में बहुत सारे Tips And Tricks है Canva से Relatedआप उन्हें भी पढ़ सकते हैं धन्यवाद!

  • All Posts
  • Canva Tips
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top