Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi)
क्या आप जानते आज कल लोग Social Media का Use बहुत करते है जैसे Instagram, Facebook, Whatsapp इत्यादि ऐसे बहुत से Platform है जिसमे लोग अपनी Photo Post करते है लेकिन Photos अच्छी नही लगती है तो इस Blog में हम आप को Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi) के बारे में बताएँगे
Table of Contents
Toggleकी आप अपनी Photo को कैसे Professional Post बना सकते लेकिन समझ नही आता है कहा से शुरु करे तो “Canva” एक Perfect Tool है जिसकी मदद से आप अपनी Photo की Editing करके Attractive और Professional बना सकते है!
Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi)
आजकल इस Digital Era में Social Media,Website,और बहुत से ऐसे Platform है जिसका Visual का बहुत बड़ा महत्व है चाहे आप एक Digital Marketer हो,Social Media Influencer हो, या एक Student हो सबको जरूरत पड़ती है High Quality Image की Editing करना और यह एक Skill बन चुकी है और Canva जैसे Tools ने इस कम को आसान और बेहतर बना दिया है इसके Instetive Interface और बेहतरीन Feature की मदद से आप बिना किसी Graphic Designing Background के भी शानदार Photo Edit कर सकते है!
Canva क्या है?
Canva एक Graphic Designing Tool है जिसमे आप Posters,Social Media Posts,Presentations,और बिलकुल Easily Photo Editing कर सकते है Canva Beginners के लिए Best Option है क्युकी इसमें Pre-Designing Templates होते है जो आप को Perfect Editing का Option देते है और वो भी बिना Technical Knowledge के आप अपने Desktop या Mobile से भी Canva का Use कर सकते है!
Recent Posts
Canva Me Account बनाए?
Canva का Use करने के लिए सबसे पहले आप को एक Account बनाना होगा और इसमें बिलकुल Easy Step को Follow करके आप अपने Email ID या अपने Social Media Platform से भी Sign-Up कर सकते है और Free Login करने के बाद Simply अपने Mobile में Use कर के अपने Creativity दिखा कर Professional Designing कर सकते है!
Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi)
क्या आप को पता है की आप “Canva” में Photo Edit करके आप अपनी Editing को Professional Level तक ले जा सकते है और इससे पैसे भी कमा सकते है और इससे आप बस Photo Editing ही नही बल्कि आप और भी Designing कर सकते है और अपनी Creativity दिखा कर आप Canva की मदद से Earning भी कर सकते है और हम आप को (Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi) के बारे में बताएँगे जिसको आप Step By Step सिख कर आप अपनी Photo को Edit कर सकते है!
1.Canva Ka Interface को समझे?
अब जब आप Canva में Login करते है तो इसका User Interface देख कर आप Impactful हो जायेंगे क्युकी Canva का Home Page Clear और Simple होता है और यहा आप को कई सारे Designing,Templates,और Image Editing के Option मिलेंगे और Canva का Interface 3 हिस्सों में ही आप को दिखेगा जैसे Sidebar यहा आप को Design Tool मिलते है, दूसरा Canva Area यह वो जगह है जहा आप अपनी Image Edit करते है
और तीसरा है Top Menu Bar यहा से आप अपनी Image Save,Download और Share कर सकते है और यह इतना आसान है की आप इसे एक ही बार में समझ जायेंगे और किसी भी Tool का इस्तेमाल करते समय सबसे पहला कदम होता है उसे अच्छे से समझना इसके लिए आप को Canva का Interface Explore करना होगा जिससे आप Editing करते समय सभी Feature का इस्तेमाल अच्छे से करे!
2.Template का सही इस्तेमाल करे?
Canva की सबसे बड़ी खासियत है कि इसके कई सारे Free Templates हैं और जब आप Photo Editing करना शुरू करते हैं तो Canva आपको पहले से तैयार किए हुए Design Provide कराता है और इसका मतलब यह है कि अगर आपके पास Idea की कमी है तो आप इन Basic Template को अपनी Image Editing के लिए Use कर सकते हैं आपको किसी Social Media Post के लिए Photo Editing करनी हो तो Canva के Social Media Platform में जाकर अपना Useful Templates Use कर सकते हैं और फिर उसके बाद अपने हिसाब से Texts और Image Add कर सकते हैं फिर आपकी Designing तैयार हो जाएगी
3. Layering का इस्तेमाल करे?
Canva में Photo Editing की दुनिया में Layering एक Powerful Tools है और इसमें आप Image Text और Graphic को Layers में इस्तेमाल कर सकते हैं इसका फायदा यह है कि आप अपने Design को पूरी तरह से Customized कर सकते हैं इससे आपकी Designing Attractive और Impactful दिखेगी और आप एक ही Image में बहुत सारे Template जोड़ सकते हैं
पहले एक Background Image चुने फिर उस पर Creativity दिखाएं और Text या Image डालें फिर आपको हर Image को अलग-अलग Layers में रखने का Option मिलेगा जिससे आप अपने हिसाब से Drop And Drag कर सकते हैं और Layering का सही इस्तेमाल करने से आपकी Image Professional दिखेगी
- All
- Canva
- Reels Bundle
4. Filter और Effects का सही इस्तेमाल करे?
Canva में Photo Editing को और बेहतर बनाने के लिए कई सारे Filter और Effect Available है और यह Effect आपकी Photo को पूरी तरह से Attractive और Impactful बना देंगे जिससे आपकी Image की Quality और भी बढ़ जाएगी अगर आप अपनी Photo को Blur करना चाहते हैं तो Simply Blur वाले Option से आप अपनी किसी भी Image को Blur कर सकते हैं
और Image की Brightness और Contrast को Adjust करके उसे और भी बेहतर बना सकते हैं और Canva में कई ऐसे Filter होते हैं जैसे कि Retro,Black And White,Vintage आदि जो आपकी Photo को एक अलग Look देंगे अगर आपकी Photo का Colour अच्छा नहीं है तो Filter का इस्तेमाल करके अपनी Photo को Attractive और Impactful बना सकते हैं
5.Resize और Crop करे?
कई बार ऐसा होता है कि हमें अपनी Image का सही आकार और Frame नहीं मिल पाता है जिससे हम अपने Social Media Platform जैसे Instagram Facebook पर Professional Post नहीं कर पाते हैं उसकी वजह होती है Photo की Size ठीक ना होना तो Canva में आप आसानी से अपनी Photo को Resize और Crop कर सकते हैं
उसके लिए आपको Image को Select करें और Crop Option पर Click करें फिर आप अपने जरूर के हिसाब से अपनी Photo को Crop कर सकते हैं और अगर आपको अपनी Photo की Resize करनी हो तो Resize Option पर Click करके अपनी Photo को Select करके अपने हिसाब से Resize कर सकते हैं और अपनी Photo को सही तरीके से Resize और Crop करने से आपकी Photo Professional लगती है
6.Text का सही इस्तेमाल करे?
Photo Editing में सिर्फ Image ही नही बल्कि Text को भी Alignment किया जाता है और Canva में आप कई सारे Fonts और Stylish Text का इस्तेमाल कर सकते है Text को सही जगह और सही अकार में लगाना बहुत Important होता है “Branding” अगर आप अपनी Branding के लिए Photo Edit कर रहे है तो अपने Brand का Font इस्तेमाल करे और Text को सही तरीके से Align लगाना बहुत जरूरी होता है!
7.Transparent Background को Use करे?
कई बार हमें ऐसे Images की जरूरत होती है जिसका Background Transparent हो ऐसी Image को हम Logo या Icon पर लगाने के इस्तेमाल में करते है और Image के Background को Transparent करने के लिए आप “Canva” में Remove Background वाले Option में जाकर अपनी Photo को Upload करे फिर Background Remover Tool का इस्तेमाल करे और Background हटाने के बाद उसे Transparent बना सकते है फिर अपनी Image को PNG Format में Save कर के उसे इस्तेमाल कर सकते है!
Conclusion:
क्या आप जानते है Photo Editing एक कला है और “Canva” की मदद से यह कला सबके लिए बहुत आसान हो चुकी है और आप Canva की मदद से बिना किसी Advance Skill के अपनी Designing और Creativity दिखा कर Professional Photo Edit कर सकते है और इस Blog में हमारे बताये गये (Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi) के आप इसको Follow करके एक Professional Level के Editor बन सकते है अगर आप को हमारी जानकारी अच्छी लगी होतो Comment में जरूर बताइए और Canva से Related और भी जानकारी पाने के लिए हमारे दिए गये Whatsapp Number पर Contact करे! धन्यवाद्
- All Posts
- Canva Tips
#Canva Creator Se Paise Kaise Kamaye? 2024: A Full Guide (In Hindi) Free Reels Bundle के लिए WA Group Join…
Canva Pro Seller मिनटों में Upload करो, Followers बढ़ाओ और पैसे कमाओ: Movie Clips Bundle के साथ “अब Movies से…
कैसे Reels Dekhkar paise kamane wala app से लाखों रुपए महीने कमाए | अभी बहुत सारे App आपको मिल जायेगा…
Canva Me Invitation Card Kaise Banaye? 2024: A Full Guide (In Hindi) आज कल के इस Digital Era में Events…
#Canva Me EBook Kaise Banaye? 2024 7 Best Steps (In Hindi) क्या आप जानते है हर कोई Digital Content Consume…
#Canva Me Animation Ka Use Kaise Kare 2024? 7 Amazing Steps (In Hindi) क्या आपने कभी सोचा है की आप…
Canva Me Photo Editing Kaise Kare? 2024: 7 Amazing Tips And Tricks (In Hindi) क्या आप जानते आज कल लोग…
#Canva Me Free Business Card Kaise Banaye? 2024: A Step By Step Full Guide (In Hindi) क्या आप New Business…
#Canva Ke Latest Features And Updates 2024: Top 7 And Amazing New Features (In Hindi) अगर आप को Design करना…