Canva Kya Hai? Canva Ka Use Kaise Kare? 2024: Complete Review & Guide (In Hindi)

Canva Kya Hai?, Canva Ka Use Kaise Kare

Canva Kya Hai?, Canva Ka Use Kaise Kare:

Table of Contents

आजकल की इस तेज़ी से बढ़ती हुई Digital दुनिया में जितनी तेजी से लोग Internet Use कर रहे हैं, और अपने हर काम को Online कर रहे हैं उतनी ही तेजी से Internet पर बहुत सारे Tools Website और Application जैसे Video Edditing Tools, Graphic Design Tools , Writting Tools, Photo Edditing Tools आदि भी दिन-दिन Update होते जा रहे हैं और उनकी मांग दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है,

तो आज की इस Blog Post में हम ऐसे ही एक Graphic Design Tools Canva के बारे में जानने वाले हैं, आज कि इस Blog में हम बात करेंगे Canva Kya Hai?, Canva Ka Use Kaise Kare:, इसके Features क्या-क्या है, Canva का Use कहां कहां होता है आदि के बारे में हम आपको इस Blog में बताने वाले हैं तो मेरी आपसे Request है कि आप इस Blog को पूरा पढ़िए और बहुत ही ध्यान से पढ़िए क्योंकि आपको इस Blog में आज के समय का सबसे Famous और Amazing Canva जैसे Graphic Design Tools के बारे में जानकारी मिलने वाली है!

#Canva Kya Hai? : (What Is Canva?)

Canva Kya Hai?, Canva Ka USe Kaise Kare:

दोस्तों Canva एक बहुत बड़ी Online Graphic Design Website और Mobile Application है और यह आज के समय में बहुत ही ज्यादा Popular Graphic Design Software और Website है! Canva की मदद से आप इसमें Professional और Heigh Quality Graphic Designing कर सकते हैं जैसे की आप इसमें Professional और Heigh Quality के Posters, Banner, Flex, Logo, Social Media Post,Presentation, Website Design,Resume आदि जैसी चीजों को आसानी से Design कर सकते हैं और वह भी बिल्कुल Professional और Heigh Quality में!

canva kya hai

Canva की शुरुआत 2013 में ही हो गई थी, लेकिन उस समय Canva का Use बहुत सारे लोग नहीं करते थे, उस समय बहुत कम लोग ही Canva को जानते थे लेकिन जैसे-जैसे Internet Users बढ़ते गए लोगों ने अपने काम करने के तरीकों को भी बदला और लोग अब Online Canva पर अपने Graphic Designing से Related सारे काम कर लेते हैं, अगर बात की जाए तो आज के समय में 185 Million से भी ज्यादा लोग Canva का Use करके Canva पर Graphic Designing करते हैं! दोस्तों Canva को मेलानी पर्किन्स , क्लिफ ओब्रेक्ट और कैमरून एडम्स द्वारा मिलकर Australia में बनाया गया था!

#Canva का उपयौग कैसे करें?: Canva में Account कैसे बनाये?

1. Canva का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको यह Decide करना होगा कि आप Canva किस पर चलाएंगे अगर आप Laptop पर चलना चाहते हैं तो आपके लिए Canva Website (https://www.canva.com/) सबसे Best रहेगी या फिर अगर आप Mobile पर चलना चाहते हैं तो आपको Canva का Android App अपने Mobile में Google Play Store से Install करना पड़ेगा!

2. इसके बाद आपको एक Gmail Id की जरूरत पड़ेगी आपको अपने Gmail को Chrome Browser  से Login करना पड़ेगा फिर उसके बाद आप अगर Laptop से Canva को Use कर रहे हैं तो Gmail Id से Login कर सकते हैं और यही प्रक्रिया आप Canva Mobile App लिए भी कर सकते हैं!

Canva में Account कैसे बनाये?

3. अब Sign Up करने के बाद आपके सामने Canva का Home Page दिखाई देगा जिसमें आपको बहुत सारे Option Show हो रहे होंगे जैसे की आपको लिख कर आएगा (What Will You Design Today) फिर उसके नीचे बहुत सारे Option होंगे जैसे For You, Document, White Board, Projection, Social Media, Videos, Print Product, Website, etc और आपको  Side में Custom Size या उसके ऊपर Create A Design Show होगा जब आप उस पर Click करेंगे तो आपको वहां पर भी यह सारे Option जो मैंने बताएं दिखाई देंगे! आप इनमें से कोई एक Option चुन सकते हैं अपने जरूरत के हिसाब से

4. नहीं तो आप नीचे आ रही बहुत सारी बनी बनाई Templates कभी इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे Youtube Thumbnail Template होती है, Post Template, Banner Templates, etc में से किसी एक को चुन सकते हैं और उसे अपने हिसाब से Customize और Edit कर सकते हैं!

5. जैसे ही आप इसमें से कोई एक Template या कोई भी Option Choose करेंगे तो आपके सामने एक Blank Page Open होगा और उसके Side में आपको बहुत सारे Option और Tab नजर आएंगे जैसे की Design, Elements, Text , Brand Uppload, Draw, Project,Apps, Background etc इन सारे Option का इस्तेमाल करके आप एक बहुत ही शानदार Graphic Design कर सकते हैं!

  • All
  • Canva
  • Reels Bundle
Load More

End of Content.

#Canva Kya Hai?: Canva के क्या क्या Featurs है ?

बहुत सारे Graphic Designer Apps या Software पर Designing करना थोड़ा मुश्किल होता है और काफी Time Consuming होता है लेकिन Canva के कुछ Amazing Features से आप इस काम को बहुत ही आसानी और Minute में कर सकते हैं Canva में आपको बहुत सारे ऐसे Drop And Drag मिलेंगे जिनकी मदद से आप Heigh Quality और Profesonal Graphic Designing कर पाएंगे!

Canva के क्या क्या Featurs है ?

1. सबसे पहले तो Canva में आपको  Design Tab का Option मिलता है जिसमें आपको बहुत सारे बने बनाये Professional Tamplates मिलते हैं इनको बस थोड़ा सा आपको अपने हिसाब से Edit करना होता है और आप इन Template की मदद से बहुत ही अच्छे-अच्छे और सुंदर Design और Graphics बना सकते हैं!

2. दूसरा यह कि इसमें आपको एक Element Tabs/ option मिलता है जिसकी मदद से आप अपने Graphic Designing के अंदर बहुत ही अच्छे-अच्छे Graphics Element डाल सकते हैं, जैसे: आप इसमें बहुत सारे अलग-अलग तरह के Shapes, Social Media Icons, Sticker, Video, Odians, Charts,Tables, Frames, Mockups आदि बहुत सी Graphic Element को Use कर सकते हैं! और आपको इन्हें बाहर से Download करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी!

3. आपको इसमें बहुत बड़ी Font Gallary मिलेगी जिसमें अलग-अलग तरह की हर भाषा के आपको Potos मिलेंगे जिससे आप अपने Graphic Text को अलग-अलग Points में लिख सकते हैं और अपनी  Design को और भी अच्छा बना सकते हैं इससे आप बढ़िया-बढ़िया Captions लिख सकते हैं, Title लिख सकते हैं, Sub Title वगैरा भी लिख सकते हैं!

5. Canva की सबसे अच्छी बात यह है कि आप इसमें किसी भी Photos का Background Remove कर सकते हैं और आप उसे Crop भी कर सकते हैं और अपने Graphic  Design को और भी Professional अच्छा बना सकते हैं!

  • All Posts
  • Canva Tips
Load More

End of Content.

6. Canva में आपको Upload का Option में मिलता है जिससे कि आप अपने Computer में रखी किसी File के अंदर Start कर सकते हैं और उसे आसानी से Edit कर सकते हैं!

7. हाल ही में Canva में अभी बहुत ही अच्छा Update Feature आया है जिसमें कि आप Ai का भी Use कर सकते हैं यानी कि Artificial Intaligence का Use करके आप अपनी Graphic Designing को और भी बेहतर बना सकते हैं!

और भी इसी तरह के बहुत सारे Features से Camera के अंदर जिसका इस्तेमाल करके आप एक अलग Level की Graphic Designing कर सकते हैं वह भी बिल्कुल Free और आसान तरीके से!

#Canva Free और Canva Pro में क्या अंतर है?

वैसे तो Canva के फ्री वाले Option में भी बहुत सारे आपको ऐसे फ्री और एडवांस फीचर्स मिल जाएंगे जो आपको बाकी ग्राफिक  Designing Applications में नहीं मिलेंगे, लेकिन फिर भी यहां पर Canva और Canva Pro में बहुत ज्यादा अंतर है क्योंकि आपको Canva फ्री के मुकाबले कैनेप्रो में और भी एडवांस और अच्छे फीचर्स मिलते हैं!

#Canva Free और Canva Pro में क्या अंतर है

Canva Pro:

1.Canva Pro Paid होता है इसमें आपको सारे Option Free मिलेंगे आप अपने Brand Kit बना सकते हैं आप खुद के अपने Photos को बना कर Upload कर सकते हैं!

  1. इसमें आपको 5 लाख से अधिक Premium Templates मिलते हैं! और यह हर दिन Update भी होते रहते हैं यानी कि इसमें और भी Templates Add होते रहते हैं !
  2. इसमें आपको 75 Millon से ज्यादा Premium Graphic Element, Photos, Video, Audians आदि Free मिलते हैं!
  3. इसमें आपको 100 GB तक का Free Cloud Storage भी मिलता है जिससे आप अपनी बनी हुई Graphic Design को Image को Save कर सकते हैं और जब चाहे इस्तेमाल कर सकते हैं!
  4. आप इसमें अपनी Teem भी बना सकते हैं, जिनके साथ मिलकर आप काम करके Canva में और बेहतर तरीके से  Designing का काम कर सकते हैं!

Canva Free:

1.इसमें 250,000+ से ज्यादा Templates Free में मिलते हैं।

  1. 100+ से अधिक डिज़ाइन के प्रकार मिलते हैं, जैसे Social Media Post, Projection, Letters आदि।
  2. इसमें आपको हजारों Photos और Gaphics Free में मिलते हैं।
  3. आप Real-Time में Help और Discussion कर सकते हैं।
  4. इसमें 5GB तक का Free Cloud Storage मिलता है।

#Canva का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है?

जैसे कि अभी तक आपने जान ही चुका होगा की Canva की मदद से हम किस तरीके से Professional और Heigh Quality की Graphic बना सकते हैं और  दिए जाने वाले Features की मदद से और भी बहुत सारे काम कर सकते हैं अपनी Graphic Desining में! तो हम जानते हैं कि आप Canada की मदद से क्या-क्या काम कर सकते हैं!

Canva का इस्तेमाल कहाँ कहाँ होता है?
  1. आप Canva का इस्तेमाल Social Media Markettig के लिए बनने वाले Graphic Desining के लिए कर सकते हैं!
  2. Canva का इस्तेमाल आप किसी प्रकार का Projection बनाने के लिए कर सकते हैं!
  3. Canva का इस्तेमाल आप Short Video या  फिर Reels बनाने के लिए भी कर सकते हैं!
  1. आप Canva में Youtube के बहुत ही अच्छे अच्छे और Professional Thumbnail बना सकते हैं!
  2. Social Media पर होने वाली Post के लिए आप Image और Graphic बना सकते हैं!
  3. Canva की मदद से आप Posters, Banners, Pamplates, आदि की भी Designing कर सकते हैं!
  4. इसके अलावा आप Canva की मदद से और भी बहुत सारे Amazing Work कर सकते हैं जैसे आप Profstional Resume भी बना सकते हैं,

#Conclusion:

तो चलिए अब बात करते हैं इसके Conclusion की, तो मैं आपको बता दूं कि इस दुनिया में हर चीज धीरे-धीरे Involve होती रहती है Update होती रहती है Designing की Industry भी पहले से बहुत ज्यादा बेहतर और Update हो चुकी है और Canva इसमें सबसे बड़ा Roll निभा रहा है! तो आज की इस Blog में हमने जाना की Canva क्या है, Canva का इस्तेमाल कैसे करें, Canva के क्या-क्या Features है आदि के बारे में हमने जानकारी ली!

मैं आशा करता हूं कि आपको हमारी यह Post जरूर पसंद आई होगी, आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share कीजिए और Comment में अपनी राय बताना मत भूलिएगा आगे भी हम इसी तरह की Canva से Related बहुत सारी जानकारी लाने वाले हैं, तो बने रहिएगा धन्यवाद!

  • All Posts
  • Canva Tips
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top