कैसे Reels Dekhkar paise kamane wala app से लाखों रुपए महीने कमाए |

कैसे reels dekhkar paise kamane wala app से लाखों रुपए महीने कमाए |

अभी बहुत सारे App आपको मिल जायेगा जिसमे 3 से 5 घण्टे दिन Reels देखकर 5$ या 400 से 500 रुपए कमा सकते है पैसे निकालने के लिए Google Pay Phonepe या PayTM कर सकते है

Table of Contents

Reels Dekhkar paise kamane wala app से पैसे कैसे कमाए ?

reels dekhkar paise kamane wala app से पैसे कमाने के लिए आप कुछ apps का उपयोग कर सकते हैं जो videos देखने पर users को paise या rewards देते हैं। ऐसे apps से पैसा कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए steps का ध्यान से पढ़ना होगा:

Reels dekhkar paise kamane wala app Download करें:

सबसे पहले आपको उस app को अपने मोबाइल में download करना होगा जो reels देखने के बदले पैसे देता हो। कुछ लोकप्रिय apps हैं:

  • Roposo
  • TakaTak
  • Moj
  • Roz Dhan (भारतीय app)
  • Clip Claps (अंतरराष्ट्रीय app)
  • Zupee (gaming के लिए भी). 
  • AdsTube 
  • TaskBucks
  • Pocket Money

Account बनाएं: App को download करने के बाद आपको अपना account बनाना होगा। इसके लिए आप email ID या mobile number (अगर Required हो तब Pan Card, आधार Card भी लग सकता है ) का उपयोग कर सकते हैं। reels dekhkar paise kamane wala app को Verified करके ही Download करे | 

Account Number : कई सारे App आपको Direct Phonepe, PayTM UPI ID से पैसे निकलने का Options देता है लेकिन जो app ओप्तिओंस्नहि देता है उसमे आपको Account Number Add करना जरुरी होता है | 

Reels देखना शुरू करें: App में आपको reels या छोटी videos देखने का विकल्प मिलेगा। जितनी ज्यादा reels आप देखेंगे, उतने ज्यादा points या rewards आपको मिलेंगे। हर app का अपना अलग reward system होता है।

Daily Tasks complete करें: कई apps में आपको सिर्फ reels देखने से ही नहीं, बल्कि अन्य tasks जैसे videos को like, share या comment करने, friends को invite करने, या app में daily login करने पर भी points मिलते हैं।

Points या Rewards जमा करें: Reels देखते समय आपके account में points या coins जमा होते रहेंगे। जब ये points एक निश्चित सीमा तक पहुंच जाते हैं, तो आप इन्हें real cash या gift vouchers में बदल सकते हैं।

Paise Withdraw करें: जब आप minimum threshold कमा लेते हैं, तो आप Paytm, UPI या bank transfer के माध्यम से अपने पैसे निकाल सकते हैं।

ध्यान दें (Note) : हमेशा verified और trusted apps का ही उपयोग करें। गलत वादे करने वाले scam apps से सावधान रहें। reels dekhkar paise kamane wala app को Download करने के लिए Play Store में Visit करे | 

Products

100000 लाख रुपए महीना कैसे कमाए ?

अगर आप Regular कमाना चाहते है तो ये App से नहीं होगा App हमेशा पैसे नहीं देता है जिससे आप Long Time पैसे कमा से इसके लिए आपको Canva Premium Selling Business Start कर सकते है 

आज हमारे साथ 200 से ज्यादा लोग Join करके Canva Premium Sell करता है महीने के लाखो रुपए कमा रहा है Canva Pro आज बहुत ज्यादा लोग है जो अपने Poster, Graphic Design करने के लिए Subscriptions लेता है 

Canva Admin Panel 100 Members वाला Account 

एक Canva Admin Panel में आप 100 लोगो को Add कर सकते है  797 Rupees Invest करने की करुरत है और इससे आपको 100 X 199 = 20000 रूपीस की Earning होगी | जिससे आप दुबारा फिर लेकर हमसे Sell करना Start रख  सकते है | 

Canva Admin Panel का यह concept काफी फायदेमंद हो सकता है अगर आप इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें। यह आपको 100 लोगों को एक Canva Admin Panel में जोड़ने की सुविधा देता है, जहां Canva के सभी premium features का access 100 members तक होता है।

यहां इसका detailed breakdown है:

Investment और Profit Calculation:

  • Initial Investment: आपको केवल ₹797 का निवेश करना होगा, जिससे आपको एक Canva Admin Panel मिलेगा।
  • Members Add करना: आप इस panel में कुल 100 members को जोड़ सकते हैं।
  • Selling Price: जब आप Canva premium membership को आगे sell करते हैं, तो हर एक member से ₹199 का charge कर सकते हैं।
  • Total Earning: जब आप 100 members को जोड़ते हैं और उनसे ₹199 charge करते हैं, तो आपकी कुल कमाई होगी:
    100×199=₹19,900100 \times 199 = ₹19,900 100×199=₹19,900
    लगभग ₹20,000 की earning आपको एक बार में हो सकती है।
  • Net Profit:
    ₹20,000−₹797=₹19,203₹20,000 – ₹797 = ₹19,203₹20,000−₹797=₹19,203
    ₹19,203 आपका net profit होगा initial investment के बाद।

Ongoing Earning:

जब आप यह panel sell करते रहते हैं और उसे भरते रहते हैं, आप लगातार ₹797 में नया Canva Admin Panel ले सकते हैं और उससे हर बार ₹20,000 तक कमा सकते हैं।

कैसे काम करता है?

  1. Canva Admin Panel खरीदें: सबसे पहले आपको ₹797 का निवेश करना होगा और अपना Canva Admin Panel प्राप्त करना होगा।
  2. Members जोड़ें: अब आप अपने friends, colleagues या customers को Canva का premium access दे सकते हैं और उनसे ₹199 charge कर सकते हैं।
  3. Resell करना: जब आपका पहला panel भर जाए, आप दुबारा ₹797 का investment करके एक और panel ले सकते हैं और फिर से 100 लोगों को जोड़कर इस प्रक्रिया को दोहरा सकते हैं।
  4. Support: हर बार आप नए Canva Admin Panel लेकर resale करते रह सकते हैं और इससे regular income generate कर सकते हैं।

Key Points:

  • एक बार में आपको लगभग ₹20,000 तक की earning हो सकती है।
  • आपको हर बार ₹797 का एक छोटा investment करना होगा।
  • Members को जोड़ने और resale करने का कोई limit नहीं है, आप जितने चाहें उतने panels लेकर resale करते रह सकते हैं।
  • यह model passive income के लिए अच्छा है, खासकर अगर आपके पास customers या audience base है जिन्हें Canva Pro की जरूरत हो।

Canva Pro के Benefits:

  • Premium Templates: Canva Pro membership में exclusive templates, graphics, और tools का access मिलता है।
  • No Watermark: सभी designs watermark-free होती हैं।
  • Unlimited Storage: Canva Pro में आप अपनी media files और designs को unlimited रूप से store कर सकते हैं।
  • Team Collaboration: अगर multiple users एक साथ work कर रहे हैं, तो Canva Pro team collaboration की सुविधा देता है, जो कि businesses और freelancers के लिए फायदेमंद है।

Conclusion:

यह Canva Admin Panel Reselling model कम investment के साथ अधिक profit कमाने का एक सरल तरीका है। ₹797 के initial investment से आप हर बार ₹19,203 तक का profit कमा सकते हैं।

Reels Dekhkar Paise kamane wala app

Reels dekhkar paise kamane wala app download
Reels dekhkar paise kamane wala app download apk
Reels dekhkar paise kamane wala app apk
Video Dekhkar Paise Kamane Wala App
Video Dekhe Aur Paise Kamaye App Download
रील देखकर पैसे कमाने वाला ऐप
Paisa Kamane Wala App
Video dekhkar paise By earnmarg

  • All
  • Canva
  • Reels Bundle
Load More

End of Content.

  • All Posts
  • Canva Tips
Load More

End of Content.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shopping Cart
Scroll to Top